भारत के मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन में लक्षद्वीप द्वीप समूह चक्रवाती तूफान की चपेट में हो सकता है, इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल में भी भारी बारिश की आशंका है। दोनों राज्यों के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम बताए जा रहे हैं।
Alert: मौसम विभाग ने दी तूफान और भारी बारिश की चेतावनी!
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान लगाया है कि भारी बारिश की वजह से बिजली और कम्यूनिकेशन में दिक्कत आ सकती है। पर्यावरण, पेड़ आदि को नुकसान पहुंचने की बात भी कही गई है। तमिलनाडु के कुछ इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई है, वहां कुछ पेड़ भी टूट गए हैं।
मछुआरों को भी दी गई हिदायत: लक्षद्वीप के मछुआरों को कहा गया है कि वह अगले 48 घंटों तक समुद्र में मछली पकड़ने के लिए ना जाएं। वहीं तमिलनाडु, केरल के मछुआरों को अगले 24 घंटे तक समुद्र से दूर रहने को कहा गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features