काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट में कम से कम 11 नागरिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को एक अधिकारी के हवाले से कहा, “नवा जिले में शुक्रवार रात नागरिकों को ले जा रही एक मिनी बस एक विस्फोटक से टकराई। विस्फोट ने बस को पूरी तरह नष्ट कर दिया और सभी यात्री मारे गए।”

बम विस्फोट में 11 नागरिकों की हुई मौत
तालिबान आतंकवादी, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही इससे नागरिकों को भी निशाना बनाते हैं। अफगानिस्तान में नागरिकों के मारे जाने की तीसरी सबसे बड़ी वजह आईईडी विस्फोट है। देश में सर्वाधिक लोगों की मौत आत्मघाती हमलों में होती है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features