पति-पत्नी के रिश्ते की डोर बड़ी मजबूत होती है। कई बार ये डोर बड़ी नाजुक सी लगती है, क्योंकि छोटी-छोटी बात पर हमसफर एक दूसरे से अलग हो जाते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा के साथ ऐसा कुछ नहीं है। अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेलने वाले और समय-समय पर पार्ट-टाइम गेंदबाज के रूप में विकेट चटकाने वाले केकेआर टीम के बल्लेबाज नितीश राणा ने क्रिकबज को दिए एक स्पेशल इंटरव्यू में तमाम खुलासे किए हैं।
नितीश राणा ने अपनी पत्नी के साथ बैठकर इस इंटरव्यू में कई ऐसे खुलासे किए जो उनकी पत्नी साची मारवाह को भी नहीं पता था। पेश से इंटीरियर डिजाइनर साची मारवाह और नितीश राणा ने अपने रिश्ते के बारे में खुल कर बात की। साची मारवाह बताती हैं, “हमारे आस-पास के सब लोग अब हमें टॉम एंड जेरी कहने लगे हैं, क्योंकि हम अक्सर लड़ पड़ते हैं। जहां तक बात है कौन टॉम है और कौन जेरी, तो ये भूमिकाएं अक्सर बदल जाती हैं।”
अपनी बात जारी रखते हुए साची कहती हैं, “जब हम मिले थे तो बहुत अलग थे, हमारे बैकग्राउंड अलग थे, हमारी लाइफस्टाइल अलग थी। जैसे, मुझे पार्टी करना और पार्टी में जाना पसंद करने वाली लड़की थी, जबकि ये एक शर्मीले, घर पर समय बिताना पसंद करने वाले लड़के थे, लेकिन हाल के वर्षों में चीजें बहुत बदल गई हैं। आज मैं घर पर रहना पसंद करती हूं, जबकि अब ये पार्टी पर्सन बन गए हैं।”
नितीश राणा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं, “करीब डेढ़-दो साल पहले, मैं अपने दोस्तों के साथ गोवा गया था। मैं सच में किसी कसीनो में जाना चाहता था, पीने या जुआ खेलने की बजाए अनलिमिटेड बुफे का लुत्फ उठाने के लिए। साची नहीं चाहती थी कि मैं जाऊं, क्योंकि उनके हिसाब से जुआ खेलना अच्छी बात नहीं है। मैंने फोन पर उससे बात की और कहा कि मैं बहुत थक गया हूं और सोने जा रहा हूं। और फिर मैंने सुबह साढ़े पांच बजे तक कसीनो में मस्ती की।”