भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जितना क्रिकेट में अपनी सफलता को लेकर लोकप्रिय हैं उतना ही वो अपने नेक कार्यों के कारण फैंस के दिल में जगह बना लेते हैं। मगर हाल ही में धोनी ने एक और ऐसा काम किया है जिसके कारण आपके दिल में उनके लिए और जगह बन जाएगी। 
धोनी ने किया एक और नेक काम:-
हाल ही में एक जानकारी सामने आई है कि धोनी ने एक ठेले से चने खाए थे। जिसके पश्चात् उन्होंने उस ठेले वाले के पैसे नहीं चुकाए। मगर उन्होंने बाद में ऐसा कुछ किया जिससे एक बार फिर सबका दिल उन्होंने जीत लिया। धोनी चुपचाप उस ठेले वाले के पास गए तथा चुपचाप 35,000 रुपये रख कर चले आए। इस ठेले वाले का नाम भी महेंद्र ही है।
धोनी ने जीता दिल:-
वही इस ठेले वाले ने भी धोनी को लेकर एक हाफी जबरदस्त बयान दिया है। एक यूट्यूब चैनल से चर्चा करते हुए उस ठेले वाले ने बताया, ‘धोनी ने कभी भी उधार चने नहीं खाए, वो हमेशा रूपये देकर ही चने खाते हैं। वैसे तो मुझे धोनी से मिलना चाहिए था मगर वो स्वयं आकर मुझसे मिले। वो जब भी चना खाते हैं तो मुझे ही याद करते हैं।’
लंबे वक़्त से धोनी खा रहे चने:-
इस चने वाले ने ये भी कहा कि जब धोनी रांची कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेलने आते थे तब भी उनसे चने खाया करते थे। ठेले वाले ने कहा कि धोनी चुपचाप 35,000 रुपए मेरे ठेले पर रखकर चले गए। तत्पश्चात, ठेले पर बहुत भीड़ भी लग गई थी। धोनी ने कोई उधार नहीं किया था बल्कि अपनी ख़ुशी से ही डोनेट किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features