भारतीय फ्लोरबॉल महासंघ द्वारा आयोजित 7वीं नेशनल फ्लोरबॉल फेडरेशन में भाग लेने गई MP की टीम ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

भारतीय फ्लोरबॉल महासंघ द्वारा आयोजित 7वीं नेशनल फ्लोरबॉल फेडरेशन में भाग लेने गई मप्र की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अंतिम दिन भारतीय महिला टीम के लिए चयन स्पर्धा भी आयोजित की गई। जिसमें आइटीएम की दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें निकिता चिल्लर जो मप्र टीम की कैप्टन हैं। दूसरी खिलाड़ी नैंसी बिश्ट भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुकी हैं। उन्होंने सर्वाधिक नौ गोल मारे। दोनों खिलाड़ी 2018 में सिंगापुर में आयोजित एशिया ओशियाना फ्लोरबॉल कप में भारतीय फ्लोरबॉल टीम की सदस्य भी रह चुकी हैं। इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें पूल ए में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र व पूल बी में मप्र, उत्तराखंड, कर्नाटक, झारखंड की टीमें शामिल थीं। मप्र की टीम ने शुरू से ही शानदार प्रदर्शन किया। टीम में निकिता चिल्लर, नैंसी बिश्ट, दीपिका यादव, क्यूप्रिक बॉवटोपो, खुशी किरार, अपूर्वा शर्मा, सुरभि, भाविका यादव व गोलकीपर सोनम तिवारी शामिल थीं। सबसे पहले कर्नाटका से हुए मैच में टीम ने 7.2 के साथ जीत दर्ज की।

 

सामुदायिक भवन का विधायक ने कन्या से कराया भूमिपूजन

सिंधी कालोनी तिलक नगर स्थित नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय के पास बुधवार को बराहर धानुक समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक उपस्थित रहे। जिन्होंने कहा कि मैं समाज के हर वर्ग के उत्थान में सहयोग के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। विधायक निधि से इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे लेकर विधायक ने कहा कि इस भवन के बन जाने से समाज के उन लोगों को ज्यादा लाभ होगा जो शादी ब्याह इत्यादि कार्यक्रमों में पैसा खर्च करने में सक्षम नहीं होते हैं। भूमिपूजन के दौरान शंकर जसेले, नरेश लुड़ेले, मुकेश धाकड़, देवी प्रसाद भरदेले, खेमचंद बेदौरिया, घनश्याम गुरसेले, पीडी धानुक आदि मौजूद रहे। सिंधी कॉलोनी, तिलक नगर स्थित नगर निगम क्षेत्रीय कार्यालय के पास बराहर धानुक समाज के सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु विधायक प्रवीण पाठक ने कन्या से कराया भूमिपूजन।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com