सीनेट में हेली के नाम को 96-4 मतों के अंतर से मंजूरी दी गई। वह जल्द ही शपथ ले सकती हैं। संयुक्त राष्ट्र में समंथा पावर की जगह लेने जा रही हेली पहले भी इतिहास रच चुकी हैं। वह किसी अमेरिकी राज्य की पहली भारतीय-अमेरिकी महिला गवर्नर हैं।
ब्रेकिंग न्यूज़: सच निकला पाकिस्तान में आतंकवाद का दावा, सबसे बड़े आतंकवादी ने…
बॉबी जिंदल के बाद, वह दूसरी ऐसी भारतीय-अमेरिकी हैं, जिन्हें किसी राज्य का गवर्नर चुना गया। किसी समय ट्रंप की आलोचक रहीं हेली को नवंबर में ट्रंप प्रशासन में सेवा देने के लिए पहली महिला और पहली अल्पसंख्यक नेता के रूप में चुना गया था।