अमेरिका की एक संघीय अदालत में एक भारतीय नागरिक समेत 12 विदेशी लोगों पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अवैध तरीके से मतदान करने का आरोप लगाया गया है। आरोपियों में भारतीय मूल का एक मलेशियाई नागरिक भी शामिल है। बता दें कि जो लोग अमेरिका के नागरिक नहीं हैं, उन्हें यहां के संघीय चुनावों में मतदान नहीं कर सकते हैं।
नार्थ कैरोलिना के मिडिल डिस्टि्रक की जिला अदालत में 58 वर्षीय बैजू पोट्टाकुलाथ थामस और 11 अन्य विदेशी नागरिकों पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में अवैध रूप से मतदान करने का आरोप पिछले महीने लगाया गया। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) गृह सुरक्षा जांच (एचएसआई) के अनुसार अगर इन लोगों को दोषी पाया जाता है तो इन्हें अधिकतम एक साल की जेल की सजा हो सकती है और 1,00,000 अमेरिकी डॉलर (73 लाख रुपये से अधिक) का जुर्माना लग सकता है।
57 वर्षीय भारतीय मूल के मलेशियाई नागरिक रूब कौर अतर सिंह पर भी ऐसा ही आरोप है। अगर अतर सिंह पर फर्जी वोटिंग का मामला साबित हो जाता है तो उन्हें ना केवल छह साल की जेल हो सकती है बल्कि 3.5 लाख डॉलर (लगभग दो करोड़ 56 लाख रुपये) का जुर्माना लग सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features