भारत ए ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एकादश को एकदिवसीय अभ्यास मैच में 125 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इस मैच में पृथ्वी शॉ (70), कप्तान श्रेयस अय्यर (54) और विकेटकीपर ईशान किशन (50) ने शानदार अर्धशतक ठोंके. बता दें कि यहाँ पर भारत ए ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 328 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एकादश को 36.5 ओवर में मात्र 203 रन पर ढ़ेर कर के ऱख दिया.
इस मैच के दौरान भारतीय पारी में युवा बल्लेबाज पृथ्वी ने 61 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाएं, साथ ही अय्यर ने 45 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 54 और किशन ने 46 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन ठोंके. इन के अलावा हनुमा विहारी ने 38, क्रुणाल पांड्या ने 34 और अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रन का मत्वपूर्ण योगदान यहाँ दिया.
भारत कि इस जोरदार पारी के जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एकादश की ओर से बेन स्लेटर ने 37, मैथ्यू क्रिचली ने 40 और विल जैक्स ने 28 रन बनाए. जिसके बाद भारत ए की तरफ से दीपक चाहर ने 48 रन पर तीन विकेट लिए और अक्षर पटेल ने 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features