संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने से एशिया कप-2025 खेला जाना है और इस टूर्नामेंट पर सभी की नजरें हैं। इसका कारण 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच है। इस मैच का भारत में जमकर विरोध हो रहा है और इसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुआ आतंकी हमला है जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी। इस मैच को लेकर अब भारत के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी ने बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मैच का विरोध किया है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और खराब हो गए हैं। भारत ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान का विरोध किया है, लेकिन फिर भी एशिया कप में बीसीसीआई का इस मैच के लिए हामी भरना बहुत से लोगों को रास नहीं आ रहा है। मनोज तिवारी उनमें से ही एक हैं।
इंसान की कीमत 0
भारत के खेल मंत्रालय ने भी इस मैच को हरी झंडी दिखा दी है। उन्होंने कहा है कि ये मैच बिना किसी रुकावट के खेला जाएग, लेकिन पाकिस्तान के साथ भारत कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा। खेल मंत्रालय के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज ने कहा, “मैं इस बात से थोड़ा हैरान हूं कि मैच होने जा रहा है। पहलगाम हमला हुआ जिसमें कई लोगों की जानें चली गई। इसके बाद एक जंग हुई और काफी बातें हुई कि हम इस बार करारा जवाब देंगे।”
उन्होंने कहा, “इसके बाद भी,कुछ ही महीनों में सब कुछ भुला दिया गया। मुझे विश्वास करना मुश्किल है कि ये मैच हो रहा है। इंसान का मूल्य जीरो है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर वह क्या हासिल करना चाहते हैं। इंसान की जान की कीमत खेल से ज्यादा होनी चाहिए। मेरे इस मैच को देखने का सवाल ही नहीं है।”
हरभजन ने भी की आलोचना
मनोज तिवारी से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस मैच के आयोजन की आलोचना की है और कहा है कि हमारी सेना और जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उसके सामने खेल कुछ भी नहीं है। वहीं भारत के एक और पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव ने भी इस मैच का विरोध किया और कहा है कि मुश्किल है कि ये मैच हो पाए।