भारत का विदेशी मुद्रा भंडार फिर से गिरा ,गोल्ड रिजर्व में भी आई कमी

केंद्रीय बैंक आरबीआई ने अपने नवीनतम आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है। भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 462 मिलियन डॉलर गिरकर 590.321 बिलियन डॉलर हो गया। हालांकि 3 नवंबर को खत्म हुए पिछले सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा था।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लेटेस्ट डेटा जारी करते हुए बताया कि 10 नवंबर को समाप्त सप्ताह में भारत की विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है।

समीक्षाधीन हफ्ते में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 462 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 590.321 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। हालांकि उससे पिछले हफ्ते यानी 3 नवंबर को समाप्त हफ्ते में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार उस दौरान 4.672 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 590.783 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

कब था भारत के पास उच्चा भंडार?
भारत के पास सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 में था। तब भारत के पास 645 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फॉरेक्स रिजर्व था। हालांकि इसके बाद आरबीआई ने रुपया में गिरावट को रोकने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार को खर्च किया था।

सोने के भंडार में भी गिरावट
आरबीआई ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 608 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 45.515 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया।

आरबीआई ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 36 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 18.011 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए। आंकड़ो के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 4.791 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com