इस मैच में भारतीय स्पिनर हीरो रहे। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने दोनों पारियों में कुल 16 विके अपने नाम किए। अश्विन ने 10 और जडेजा ने 6 विकेट लिए। रविंद्र जडेजा ने सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में नाबाद 50 रन बनाए। जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच ऑफ द मैच भी मिला।
दूसरी पारी में टीम के हीरो रविचंद्रन अश्विन रहे। अश्विन ने न्यूजीलैंड के टॉप 3 और आखरी 3 विकेट लेकर मैच भारत के नाम की। अश्विन ने 19वीं बार टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 37वें मैच में 19वीं बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। इसके साथ ही अश्विन सबसे कम मैचों में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। अश्विन अब 37 मैचों में 203 विकेट ले चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में मिचेल सेंटनर (71) और ल्यूक रॉन्की (80) के अलावा को भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। न्यूजीलैंड की टीम लंच के बाद सिर्फ 14.3 ओवर ही खेल पाई।