भारत में क्यों कहा जाता है, Porn फ़िल्म को ‘Blue Film’

hot-girl-wallpaper-15-hd-collections-hd-1क्या आपने कभी सोचा है कि एडल्ट फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है। और ब्लू फिल्म सिर्फ अपने देश भारत में ही क्यों कहा जाता है।  मोशन फ़िल्म बनने के तुरंत बाद ही मार्केट में Porn फ़िल्में भी बनने लगी। दर्शकों में इसकी भारी मांग को देखते ही यह कारोबार निरंतर बढ़ता गया, जो आज तक जारी है। पोर्न मूवी का ज़िक्र आते ही मन में यह सवाल आता है कि इसको ब्लू फिल्म क्यों कहते हैं?
यह एक ऐसा सवाल है, जो हम सभी के ख़्याल में जरूर आता है। पोर्न मूवी को ब्लू फ़िल्म ही क्यों कहा जाता है, जबकि ये ब्लू नहीं रंगीन होती है।
हताश, परेशान, बिगड़ैल और सभ्य नागरिकों के लिए उत्तेजक वीडियो बनाया जाता था, जिसे व्ययस्क फ़िल्म माने ADULT FILM कहा जाता था। वहीं भारत और श्रीलंका जैसे देशों में इसे इन्हें ब्लू फिल्म कहा जाने लगा।
माना जाता है कि ब्लू शब्द ग्रेट ब्रिटेन से आया है, जो उत्तेजक, भद्दा और अश्लील कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है। आपको जान कर हैरानी हो जाएगी कि सालों पहले ग्रेट ब्रिटेन में ब्लू कानून भी हुआ करता था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com