टाटा मोटर्स ने अपनी प्रचलित हैचबैक कार Tiago का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है जिसे  Tiago  Wizz नाम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह एक लिमिटेड एडिशन वाली कार है और इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए एक एसेसरीज किट जोड़ी गई है। एसेसरीज किट के साथ पेट्रोल वर्जन वाली टियागो विज की कीमत 4.52 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और डीजल वर्जन वाली की कीमत 5.30 लाख रुपए रखी गई है।  बड़ी खुशखबरी: IPhone 8 और 8 Plus में फ्रंट और बैक में ग्लास के साथ नया डिजाइन किया लॉन्च….
बड़ी खुशखबरी: IPhone 8 और 8 Plus में फ्रंट और बैक में ग्लास के साथ नया डिजाइन किया लॉन्च….
टाटा टियागो की भारत में अच्छी सेल हुई है और हाल ही में कंपनी ने इसमें AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) वैरिएंट उतारा था। कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन में कोई मकैनिकल बदलाव नहीं किया है। यह 1.2 लीटर वाले पेट्रोल और 1.05 लीटर वाले डीजल इंजन के साथ आता है।
कार का लुक और फीचर्स
टाटा मोटर्स के यात्री वाहन बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट मयंक पारेक ने बताया, “टाटा टियागो विज लिमिटेड एडिशन के साथ हम इस कार की सक्सेस और त्योहारों के सीजन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं। टाटा टियागो हमारे लिए गेम चेंजर बनकर आई थी और महीने दर महीने कंपनी की ग्रोथ में इस कार का बड़ा योगदान है।”
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					