भारत में iPhone 17 के प्रोडक्शन पर लटकी तलवार! चीन ने खींच लिए 300 इंजीनियर

ऐपल इन दिनों अपने अपकमिंग iPhone 17 लाइनअप को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन दिनों कंपनी iPhone 17 के प्रोडक्शन की तैयारी कर रही है। इस बीच आईफोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी Foxconn के एक फैसले ने जबरदस्त झटका दिया है। फॉक्सकॉन ने अपने इंडियन प्रोडक्शन यूनिट से करीब 300 से ज्यादा इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को वापस चीन बुला लिया है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इससे ऐपल के अपकमिंग आईफोन के प्रोडक्शन ऑपरेशन में बड़ी प्रॉब्लम आ सकती है।

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज के प्रोडक्शन शुरू होने से ठीक पहले फॉक्सकॉन के इस फैसले को अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड और टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान को माना जा रहा है।

300 से ज्यादा कर्मचारी वापस बुलाए
ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन ने पिछले दो महीने में करीब 300 से ज्यादा इंजीनियर्स और टेक्नीशियन्स को फॉक्सकॉन इंडिया के असेंबली प्लान से वापस बुला लिया है। इन कर्मचारियों को क्यों वापस बुलाया गया है, इसे लेकर कुछ भी जानकारी नहीं है।

ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन
ऐपल आईफोन और दूसरे डिवाइसेस की मैन्युफैक्चरिंग चीन से शिफ्ट करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके लिए वह अपनी सप्लाई चेन में बदलाव कर रहा है। इसी क्रम में आईफोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में भी अपना असेंबली यूनिट लगाई है। कंपनी ने पिछले साल 2.56 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। उसका लक्ष्य इस साल दिंसबर तक एक लाख आईफोन का भारत में प्रोडक्शन करना है

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com