बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग जल्दी ही शुरू करने वाले हैं और इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. सलमान और प्रियंका के अलावा इस फिल्म में दिशा पटानी भी नज़र आने वाली है. इसी फिल्म से जुडी एक और खबर आई है जिसे आपको बताने जा रहे हैं.
करीब 2 साल बाद प्रियंका चोपड़ा हिंदी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं और वो सलमान खान के साथ काम करने को फिर से तैयार हैं. लेकिन बताया जा रहा है ‘भारत’ में प्रियंका और दिशा पटानी के अलावा कटरीना कैफ भी जुड़ रही हैं. इस बारे में कुछ साफ़ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि वो इस फिल्म में नज़र आएंगी या नहीं. लेकिन इस पर यकीन भी किया जा सकता है कि पहली बार दो बड़ी एक्ट्रेस एक साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं. दरअसल, ये फिल्म 1947 से अब तक की कहानी होगी जिसमें हर किसी के अलग-अलग और तरह-तरह के किरदार होंगे.