भारी मात्रा में अवैध असलहा और शस्त्र बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार (arrest) ताहिर (Tahir )पुत्र 
भारी मात्रा में अवैध असलहा और शस्त्र बनाने के सामान के साथ गिरफ्तार हुआ आज ताहिर पुत्र। पश्चिमी यूपी में माहौल बिगाड़ने और हिंसा फैलाने की साजिश बेनकाब हुई। मुजफ्फरनगर में असलहों की बड़ी खेप बरामद हुई है।
आज दिनांक 05.03.2020 को थाना शाहपुर पुलिस व स्वाट टीम ने ग्राम तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर से 02 शातिर अवैध शस्त्र तश्कर अभियुक्तों को अवैध असलहा बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम*
1-सत्तार उर्फ ताहिर पुत्र हाशिम अली उर्फ छिद्दा नि0 ग्राम तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर नगर
2-आजाद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर
*बरामदगी का विवरण*
1. 26 अदद तमंचा 315 बोर
2. 03 मस्कट 12 बोर
3. 02 मस्कट 12 बोर
4. 01 तमंचा 12 बोर
5. 01 तमंचा 32 बोर
6. 09 तमंचे अर्धनिर्मित
7. 18 कारतूस जिन्दा 315 बोर
8. 05 कारतूस जिन्दा 12 बोर
9. 03 कारतूस जिन्दा 32 बोर
10. बनाने के उपकरण-ड्रील मशीन, वैल्डिंग मशीन छोटी, हथौडा, हथौडी, आरी मय 07 ब्लैड, रेती, शिकन्जा, 03 प्लास, पेचकस, वैल्डिंग रोड 01 पैकिट 20 पिन नाल लोहा, 15 बडी स्प्रिंग, बरमें छोटे-बडे, 33 छैनी, ग्राईन्डर मशीन, 15 रेगमार, 03 चाप लकडी की , 01 हैमर अधबना, 02 रौपी छोटी बडी, 07 खैपी बाडी पार्ट, 01 डिब्बी पंच लोहा, 01 हरी साबुन सफाई वाली, सुम्मी, 50 पत्तनी लोहा छोटी बडी, 03 अधबने ट्रैगर, 01 रैमर व 01 रैमर हैण्डिल, 09 बाडी पत्ती लोहा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features