तीसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां एक ओर देश और विदेश में योगा कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मध्यप्रदेश के भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंदसौर आंदोलन में मारे गए किसानों के मुद्दे को लेकर शवासन कर विरोध जताया है। मौके पर सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोविंद के समर्थन में JDU, क्या लालू का साथ छोड़ NDA में वापसी की तैयारी में हैं नीतीश?
BJP पर सपा नेता का निशाना, कहा- योग से ज्यादा विज्ञापनों पर किया खर्च
गौरतलब है कि पिछले लगभग 20 दिनों से मध्यप्रदेश में किसानों का आंदोलन जारी है। जिसने जून के पहले हफ्ते में उग्र रूप ले लिया था। किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में पांच किसानों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद जिले के एसपी और कलेक्टर का तबादला कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से शांति की अपील करते हुए 28 घंटे का उपवास भी किया था।
गौरतलब है कि पिछले लगभग 20 दिनों से मध्यप्रदेश में किसानों का आंदोलन जारी है। जिसने जून के पहले हफ्ते में उग्र रूप ले लिया था। किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प में पांच किसानों की मौत हो गयी थी, जिसके बाद जिले के एसपी और कलेक्टर का तबादला कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से शांति की अपील करते हुए 28 घंटे का उपवास भी किया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features