मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों की रैली में हिस्सा लेने पहुंचे स्वराज नेता योगेंद्र यादव, नर्मदा बचाओ आंदोलन की संयोजक मेधा पाटकर और पारस सकलेचा समेत कईयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
एयरफोर्स का MIG-23 फाइटर जेट हुआ जलकर खाक, पायलटों ने पैराशूट से कूदकर बचाई अपनी जान
मध्य प्रदेश पुलिस ने इन लोगों को मंदसौर में किसानों की रैली में शामिल होने से रोकने के लिए हिरासत में लिया है। कुछ सप्ताह पहले किसान आंदोलन के दौरान हो रही हिंसा के बीच भी योगेंद्र यादव और मेधा पाटकर को हिरासत में लिया गया था, जब वो रतलाम के रास्ते मंदसौर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।
रतलाम पुलिस ने किसानों से मिलने की कोशिश में सभी को सेक्शन 151 के तहत हिरासत में लिया है।
MP किसान आंदोलन: योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर और स्वामी अग्निवेश को पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें कि किसान आंदोलन से प्रभावित इलाकों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ ही राजनीतिक कार्यकर्ताओं के दौरों पर रोक है। इसी रोक के तहत इन राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features