मंदसौर: मंदसौर में आठ वर्षीय बालिका से दरिंदगी का पहला आरोपी कल ही पकड़ा गया था अब मामले में दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है. इरफ़ान के बाद अब आसिफ जो 24 साल पुलिस रिमांड पार भेजा गया है. आसिफ (24) निवासी मदारपुरा बालिका को स्कूल से लाया और इरफान उर्फ भय्यू खां मेव को सौपा. मंगलवार शाम स्कूल की छुट्टी के बाद जब बालिका घर नहीं पहुंची तो परिजन ने खोजबीन के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई . बुधवार सुबह करीब 11.30 बजे वह बस स्टैंड के पीछे लक्ष्मण दरवाजे के पास झाड़ियों के बीच नाले किनारे हर तरह की चोट खाई हालत में थी. इंदौर लेन पार डॉक्टर्स ने उसके तीन ऑपरेशन किये और उसकी आते काटना पड़ी.
डॉक्टर भी रो पड़े जब उन्होंने ये पुष्टि कि की बच्ची के गुप्तांग को किसी धारदार हथियार से या लकड़ी जैसी चीज से डैमेज किया गया है. वही सियासी दांव खेलने के लिए शुक्रवार को मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक सुदर्शन गुप्ता जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने एक शर्मनाक काम भी कर दिया. विधायक गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे गुप्ता पीड़िता के परिजनों से कह रहे हैं कि सांसद जी को धन्यवाद दो कि वह यहां मिलने आए हैं.
दोनों बड़े हसते हुए पीड़ित परिवार से मिल रहे है और उनके हावभाव से जरा भी नहीं लग रहा है कि उन्हें इस घटना से किसी तरह कि सहानुभूति है. वो बस खाना पूर्ति और खबर बनाये जाने के लिए आये है कि सांसद और विधायक जनता के साथ है और उसके दर्द में शामिल है . मगर उनके कारनामे में उनके मन की बात झलक गई.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features