प्रदेश के कद्दावर भाजपा नेता एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज से अपने तीन दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। इस दौरान वे कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन देकर जीत के गुण सिखाएंगे। साथ ही अपने प्रवास के दौरान असंतुष्ट माने जा रहे भाजपा नेताओं को भी मनाने का प्रयास करेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतर्गत छिंदवाड़ा विधानसभा एवं अमरवाड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आज होगा। ये सम्मेलन दोपहर 2 बजे स्वागत लॉन अमरवाड़ा एवं छिंदवाड़ा विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन परासिया रोड स्थित पूजा लॉन में शाम 5 बजे आयोजित होगा।
इस कार्यकर्ता सम्मेलन को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा के मंडल के वरिष्ठ नेतृत्व, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features