लोकसभा 2024 का चुनावी बिगुल बजने के बाद मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे। कोठी कंपाउंड में स्थित नामांकन सभा स्थल से चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल को याद करते हुए जमकर जुबानी हमला बोला।
कांग्रेस ने बार-बार हिंदू मुसलमान किया। राम मंदिर का निर्णय हुआ तो समझो देश में आग लग जाएगी। अयोध्या में सरयू किनारे भगवान राम के जन्म स्थान पर अगर मंदिर नहीं बनेगा तो इस देश में उनका महत्व क्या है। भारत की पहचान पूरी दुनिया में भगवान राम और कृष्ण से है। लेकिन बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि राम मंदिर जैसे पवित्र मुद्दे को भी बार-बार उलझाए गए और अड़ंगे लगाए गए।
सीएम मोहन ने कहा, मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया, बाल बराबर भी कोई झंझट नहीं हुई और धूमधाम से राम मंदिर का भव्य लोकार्पण किया गया। हिंदू के सम्मान का कांग्रेस को अपनाम करने का अधिकार किसने दिया, देश के हिंदुओं की भावनाओं को बार-बार कुठाराघात करने का प्रयास किया गया। हमने निमंत्रण दिया उन्होंने ठुकरा दिया। राम मंदिर बनने में किसी ने बार-बार अड़ंगे लगाए तो वह एक मात्र पार्टी कांग्रेस है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features