MPRDC Limited (Madhya Pradesh Road Development Corporation Limited) ने Manager पदों के लिए नौकरी निकाली है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर है. पात्र उम्मीदवार इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन करें. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं.
MPRDC मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड Recruitment 2018
शैक्षिक योग्यता – Civil Engineering Degree + GATE – 2018 का Scorecard
पदों की संख्या – 08 Post
पदों के नाम – Manager – Technical – Class-II
आवेदन करने की आखिरी तारीख – 25-09-2018
हार्ड कॉपी पहुँचाने की आखिरी तारीख – 30-09-2018
सलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी करने की तारीख – 03-10-2018
डाक्यूमेंट्स के फिजिकल वेरिफिकेशन की तारीख – 31-10-2018
आयु सीमा – प्रत्याशी की उम्र 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया – Merit में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा.
वेतनमान – नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी –
Probation पीरियड के समय – ₹56,100 /-
Probation पीरियड के बाद – ₹56,100-₹1,77,500 /- + अन्य भत्ते
आवेदन प्रक्रिया – इसके लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा.