जीएसटी लागू करने के लिए सरकार ने आज रात संसद में विशेष बैठक बुलाई है। बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस को अपने बयान पर दोबारा सोचना चाहिए और आज रात होने वाली संसद की बैठक में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, कांग्रेस खुद को देश के पुनः निर्माण से दूर कर रही है। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस अपने फैसले पर दोबारा विचार करेगी और आज रात होने वाली बैठक में हिस्सा लेगी। मेरा कांग्रेस व अन्य पार्टियों से निवेदन है कि वह जीएसटी मेगा शो में भाग न लेने पर एक बार फिर विचार करें। यह कोई पार्टी कार्यक्रम नहीं है। बीजेपी नेता ने दर्ज कराई आजम खान पर FIR, सेना पर बयान देकर बुरे फंसे..
> पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने कहा कि रात के 12 बजे के बाद देश में एक बार फिर से इंस्पेक्टर राज की वापसी शुरू हो जाएगी। ममता ने कहा कि अब सरकार जीएसटी के बहाने ऐसे व्यापारियों को टारगेट करेगी, जो सरकार के किसी कानून, पॉलिसी या फिर नियम का विरोध करेंगे।
> कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने जीएसटी लॉन्चिंग पर बोलते हुए कहा कि इसको आप इतना ऊंचा मत ले जाइए कि आप इसे दूसरी आजादी कह रहे हैं, यह अपमान है।
> जीएसटी मेगा शो पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘जीएसटी से काफी संभावनाएं है लेकिन अपने प्रचार के लिए सरकार ने इसे अधपके रूप में पेश किया।’ साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी की तरह ही जीएसटी भी आधी तैयारी के साथ लागू किया जा रहा है। देश जीएसटी चाहता है, लेकिन ऐसा नहीं जो करोड़ो नागरिकों और छोटे व्यापारियों को चिंता में डाले।
> जीएसटी मेगा शो की बैठक पर समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल का कहा है कि हम जीएसटी का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह काला कानून है। लॉन्चिंग में राष्ट्रपति भाग ले रहे हैं इसलिए हम भी जाएंगे। हम नहीं चाहते कि कोई विवाद खड़ा हो।
> केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि सभी पार्टियां शाम तक समझदारी का परिचय देंगी और बैठक में हिस्सा लेंगी।
> छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, ‘हम भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं। जो जीएसटी का विरोध कर रहे हैं, वह देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना चाहते हैं।’
> केरल के वित्त मंत्री टीएम थॉमस ने कहा कि हमारे पास बैठक में जाने का समय नहीं है।
> वहीं पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने जीएसटी पर कहा, ‘जब हमें पता है कि देश इसके लिए तैयारी नहीं है तो हम बैठक में क्या ताली बजाने और बैठने के लिए जाएं।
कांग्रेस समेत कई विपक्षीय दल इस बैठक का हिस्सा नहीं ले रहे हैं। सरकार इस मेगा शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा जोर लगा रही है।इसके लिए देश की विभिन्न क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियों को इसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। इस बैठक में अभिनेता अमिताभ बच्चन, गायिका लता मंगेशकर, उद्योगपति रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के जज, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सहित कई लोग शामिल होंगे। सांसदो व वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा करीब 100 अन्य लोगों को निमंत्रण भेजा गया है।
शुक्रवार रात को आयोजित होने वाले 80 मिनट के इस समारोह में सरकार की ओर से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के अलावा वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, केके वेणुगोपाल और सोली सोराबजी भी शामिल होंगे। मालूम हो कि भारत के अगले अटॉर्नी जनरल पद के दावेदारों में वेणुगोपाल भी हैं। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगोड़ा को भी निमंत्रण भेजा गया है।
जीसीटी पर 10 मिनट की एक फिल्म भी दिखाई जाएगी
इस समारोह में रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के अलावा पूर्व गवर्नर सी रंगराजन, बिमल जलान, वाईवी रेड्डी व डी सुब्बाराव भी शिरकत करेंगे। अतिथियों की सूची में फिक्की, एसोचैम और सीआईआई के प्रमुख भी हैं। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी, सीएजी शशिकांत शर्मा, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त केवी चौधरी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया और संध लोक सेवा आयोग के चेयरमैन भी समारोह में मौजूद रहेंगे।
अतिथियों की सूची में मेट्रो मैन ई श्रीधरन, पूर्व सीएजी विनोद राय व टीएन चतुर्वेदी, संघ विचारक एस गुरुमूर्ति, कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन भी हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के भी समारोह में उपस्थित रहने की संभावना है। समारोह में उपस्थिति होने वाले अतिथियों के लिए जीएसटी पर 10 मिनट की एक फिल्म भी दिखाई जाएगी।