सैयद बशरत बुखारी ने महबूबा मुफ्ती की कैबिनेट से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। बुखारी ने हाई-प्रोफोइल राजस्व, राहत, पुनर्वास और पुनर्निमाण मंत्रालय से हटाकर वानिकी मंत्री बनाए जाने के तुरंत बाद त्यागपत्र दे दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी भी दे रहे भाजपा को सिरदर्द ओबामा को चादर, ट्रंप को ताला और यूपी को सपने बेच रहे हैं, राहुल गांधी
ओबामा को चादर, ट्रंप को ताला और यूपी को सपने बेच रहे हैं, राहुल गांधी
श्रीनगर में बुखारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘मैंने आज मंत्रिपरिषद् से इस्तीफा दे दिया। मैंने शुक्रवार रात इस्तीफा मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भेज दिया।’’ बुखारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने अपने इस्तीफे की सभी वजहों को बयान किया है। इससे पहले शक्रवार को दिन में सैयद अल्ताफ बुखारी को महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद् में नए शिक्षा मंत्री के रूप में शामिल किया गया।
पूर्व शिक्षा मंत्री नईम अख्तर को लोक निर्माण विभाग मंत्रालय सौंपा गया है। अल्ताफ बुखारी के कैबिनेट में शामिल होने के बाद विभागों में कुछ बदलाव करते हुए मुख्यमंत्री ने बशरत बुखारी को हाई-प्रोफोइल राजस्व, राहत एवं पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्रालय से हटाकर वानिकी मंत्री बना दिया था।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					