महाकुंभ के दौरान यूपी के हर जिले से प्रयागराज के लिए बस चलाएं: सीएम योगी के निर्देश

लखनऊ: 13 जनवरी यानी कल से महाकुंभ 2025 का आगाज होने वाला है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को महाकुंभ के दौरान पवित्र संगम तक तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बस सेवाएं संचालित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश जारी किए।

‘किसी भी यात्री को असुविधा नहीं होनी चाहिए’
सीएम योगी ने कहा कि बस सेवाएं केवल प्रमुख स्नान के दिनों में ही नहीं, बल्कि पूरे महाकुंभ अवधि के दौरान उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जन सुविधा के लिए इन बस सेवाओं की विस्तृत समय सारिणी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा ‘‘ यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।”

सीएम ने दिए ये भी निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने बस चालकों और परिचालकों को नशीले पदार्थों का सेवन करने से रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। इसके अलावा, निजी बस संचालकों को निर्धारित किराए और क्षमता सीमा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया, ताकि यात्रियों की ओवरलोडिंग या शोषण न हो। यूपीएसआरटीसी महाकुंभ तीर्थयात्रियों के लिए 7,000 बसें तैनात करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें 550 शटल बसें क्षेत्र के भीतर आसान आवागमन के लिए मेला मैदानों के लिए समर्पित हैं। बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक शामिल हुए।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com