प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद आयोजन स्थल पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए अब अनुभवी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में तैनात रहे दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों समेत पांच विशेष सचिव स्तर तथा पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। सीएम योगी द्वारा ये निर्देश दिया गया है।
अधिकारियों को तत्काल प्रयागराज पहुंचने को दिया निर्देश
सीएम के निर्देश के बाद कुंभ 2019 के समय प्रयागराज में बतौर मंडलायुक्त सेवा दे चुके आशीष गोयल और इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (एडीए) के उपाध्यक्ष रहे भानु गोस्वामी की तैनाती की जा रही है।
यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सचिव स्तर के पांच-पांच अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है जो 12 फरवरी तक प्रयागराज में उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने में सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा।
30 लोगों की हुई थी मौत
महाकुंभ मेले में मंगलवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने बुधवार देर शाम शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, अयोध्या, मिर्जापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, आंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संत कबीरनगर, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर आदि जनपद/जोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से विशेष बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीजीपी और जिलाधिकारी प्रयागराज से जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में लगातार सतर्कता-सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट के अधिकारियों से उनके विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा सुविधा के मद्देनजर किए गए उपायों की जानकारी ली और प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारियों को लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाने रखने के निर्देश दिए।
सीएम ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि एडीजीपी और जिलाधिकारी प्रयागराज यह सुनिश्चित करें कि एक-एक श्रद्धालु सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचें। यह सुनिश्चित करना यह हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए रेलवे से संपर्क-समन्वय बनाकर ट्रेनों का लगातार संचालन सुनिश्चित कराया जाए तथा परिवहन निगम की अतिरिक्त बस भी संचालित की जाएं।” आदित्यनाथ ने निर्देश दिए, ‘‘मेला क्षेत्र में भीड़ न बढ़े इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतीक्षा स्थल बनाए जाएं और स्थिति को देखते श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने दें।
जहां कहीं भी उन्हें रोका गया है, वहां सभी के भोजन-पानी का प्रबंध किया जाए।” उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए और प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाए।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					