टोक्यो। दुनिया में कई बातें ऐसी होती हैं जो हैरान कर देती हैं। मगर क्या आपने कभी सुना कि भी एक मंदिर है जहां पर महिलाओं के अंतर्वस्त्र लटके रहते हैं। जी हां। टोक्यो के नॉर्थईस्ट में ऐसा ही एक मंदिर है। इबाराकी में स्थित यह बुद्धिस्ट मंदिर इन दिनों आने जाने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
एक बेटी ने आधी रात को किया मैसेज, पापा बर्दाश्त नहीं हो रहा
आमजन में इस मंदिर को लेकर तरह-तरह की बातें की जाती है। कोई कहता है कि यह डरावना है तो किसी को लगता है कि यहां पर काला जादू भी होता है। बताया जाता है कि ऐसी ही कुछ बातें सामने आने के बाद इस मंदिर को बंद कर दिया गया। अब तो यह स्थान महिलाओं के अंतर्वस्त्रों और बार्बी डॉल के लिए मुफीद बन चुका है।
अब आलम यह है कि यहां पर जो भी लोग इस मंदिर को अंदर से देखना चाहते हैं उनसे बकायदा पैसे लिए जाते हैं। हालांकि अभी भी कुछ लोग यह दावा करते हैं कि मंदिर के अंदर उन्होंने कुछ बेहद डरावनी चीजें देखी हैं। यह इस आशंका को मजबूत करता है कि यहां कुछ संदिग्ध गतिविधियां भी होती होंगी।