
माधुरी दीक्षित इस एक्टर के लिए रहीं अनलकी
जब भी कोई जोड़ी फिल्मी पर्दे पर पहली बार आती है, तो दर्शकों में उसे लेकर एक अलग ही तरह का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है। खासतौर पर जब बात धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की हो। माधुरी दीक्षित की स्माइल से लेकर उनके एक्सप्रेशन और एक्टिंग हर चीज के फैंस दीवाने हैं। शाह रुख खान संग जहां उनकी जोड़ी ने ‘दिल तो पागल है’ में धमाल मचाया, तो वहीं राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में निशा बनकर सलमान खान संग उनका रोमांस दर्शकों के दिलों में बस गया।
80 और 90 के दशक में शायद ही कोई एक्टर ऐसा होगा, जिसके साथ माधुरी ने काम नहीं किया होगा। एक तरफ जहां एक्ट्रेस शाह रुख-सलमान, संजय-अनिल जैसे सितारों के लिए बेहद लकी रहीं, तो वहीं एक एक्टर ऐसा था, जिसके साथ वह एक भी हिट फिल्म नहीं दे सकीं और लोगों ने उन्हें सुपरस्टार के लिए अनलकी बताना शुरू कर दिया। कौन है वह एक्टर चलिए जानते हैं:
इस सुपरस्टार्स के साथ तीनों ही फिल्में हुईं फ्लॉप
माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड में 90 के दशक से ही हिट मशीन माना जाता है। वह उस दौर में निर्देशकों की फेवरेट थी। खलनायक से लेकर लाडला, मोहरा, तेजाब और राम लखन जैसी फिल्मों से सुपरहिट की झड़ी लगाने वाली माधुरी की जोड़ी जिस एक्टर के साथ पर्दे पर फ्लॉप रही, वह कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हैं।