BJP पार्टी सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब मिशन 24 में जुट गई है. बीजेपी अपने लोकसभा चुनाव की प्लानिंग में जुट गई है. इसी कड़ी में महिला वोटर को साधने का BJP अपना बड़ा अभियान शुरु कर रही है.
हर वर्ग के लिए विशेष अभियान शुरू करेगी. बता दें कि 8 राज्यों की महिला कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग दी जाएगी. हर वर्ग तक पहुंचाने का अभियान चलाया जाएगा. ट्रेनिंग प्रोग्राम में मोर्चा की उपाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगी.
महिलाओं के लिए BJP 9 तरीक़े के अभियान चलाएगी. हॉस्टल में रहने वाली लड़कियां से सम्पर्क किया जाएगा. महिला खिलाड़ियों के साथ सम्पर्क किया जाएगा.
इसके अलावा बीजेपी का एक और प्लान है जिसके तहत वो काम कर रही है. भाजपा 403 विधानसभा क्षेत्रों में विस्तारक भेजेगी.बूथ स्तर पर चुनाव प्रबंधन से लेकर विस्तारक भेजे जा रहे. चुनावी फीडबैक को जुटाने के लिए विस्तारक भेजे जा रहे हैं.
अनुभवी कार्यकर्ता को विस्तारक के रूप में तैनात किया जाएगा.पार्टी ने लोकसभा क्षेत्र स्तर पर विस्तारक तैयार किए. गहन मंथन के लिए भी विस्तारक भेजने का निर्णय लिया. क्षेत्र की राजनीति जातीय समीकरण की जानकारी दी जाएगी. आवास भोजन और 1 गाड़ी की भी BJP व्यवस्था करेगी. फीडबैक प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को सौंपेंगे.विस्तारक सीधे तौर पर स्थानीय संगठन से नहीं जुड़ेंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features