मुंबई वासियों के लिए खुशखबरी! मानसून के आने के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी गिरावट आई है। बीते शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने सालाना राज्य का बजट पेश किया है। इस बजट में मुंबई महानगर क्षेत्र में फ्यूल पर लगने वाले मूल्य वर्धित कर (VAT) में कटौती की है।
इस बदलाव के साथ महाराष्ट्र में पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.60 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। आपको बता दें कि VAT लगने के कारण हर राज्य में फ्यूल की कीमतें अलग-अलग होती है। ऐसे में अपने गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले अपने शहर में फ्यूल के दाम जांच लें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features