दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने (C&D) सी एंड डी प्लांट के तहत दिल्ली में सफाई अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने रविवार को जहांगीरपुरी में कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लांट का उद्धाटन किया और उन्होंने कहा कि रोज 2 हजार टन की मलबा से मार्बल और अन्य चीजे बनाई जाएगीं।
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के शास्त्री पार्क में सी एंड डी प्लांट का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि इस प्लांट के चालू हो जाने से यहां वेस्ट मलबे से जरुरत की चीजें बनायीं जाएंगी। अपने संबोधन में कहा कि आज कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन सी एंड डी प्लांट शुरू हो गया है. अब जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से मलबा लाया जाएगा उसे रिसाइकिलिंग कर यहां मार्बल टाइल्स के रूप में बदल कर उसका इस्तेमाल किया जाएगा.
अब दिल्ली के किसी भी इलाके से टूटी बिल्डिंग प्लॉट का मलबा वगैरा का रिसाइकिलिंग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जहांगीरपुरी से बयान आया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज सी एंड डी प्लांट शुरू हो गया है. टूटी बिल्डिंग,प्लॉट का मलबा यहां आएगा और उसे रिसाइकिलिंग कर जरुरत की चीजें बनाई जाएंगी और मलबे का यहां निस्तारण होगा। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को साफ करने में लगे हुए हैं, और दिल्ली राजधानी है इसे सबसे खूबसूरत होनी चाहिए। सीएम केजरीवाल ने कहा मलबे को रीसायकल के दिशा सी एंड डी प्लांट जरूरी हैं, सी एंड डी प्लांट ओखला में बनाने की तैयारी है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features