मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ की घटना हुई है। इस दौरान कुख्यात अपराधी सुनील महतो को गोली लगी है। सुनील महतो लूट सहित कई जघन्य अपराध में नामजद आरोपी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कांटी थाना क्षेत्र का है। इस मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से बदमाश सुनील महतो को पुलिस लेकर आ रही थी। इसी दौरान तुर्की थाना क्षेत्र से फरार हो गया। कांटी थाना क्षेत्र में अपने दो साथी के साथ उसके होने की सूचना मिली थी। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस की टीम ने जब इलाके में छापेमारी की, तो पुलिस से घिरता देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। इस दौरान बदमाश सुनील महतो के पैर में गोली लगी। वहीं, बदमाश की फायरिंग में एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है।

साथ ही एसएसपी ने बताया मौके से पुलिस ने लोडेड पिस्टल को बरामद किया है। वहीं, घायल बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com