मैक्सिको। मैक्सिको शहर के मशहूर पटाखा बाजार में धमाका हुआ है जिसमें 29 लोगों की जान चली गई है वहीं 70 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। यह धमाका टुल्टपेक के सिविल प्रोटेक्शन डिविजन के सैन पेब्लिटो पटाखा बाजार में हुआ है। फिलहाल हादसे के कारणों को खुलासा नहीं हो पाया है।

धमाके के बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के साथ ही सभी घायलों को पास के अस्पतालों में में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस धमाके में आसपास के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
जिस जगह धमाका हुआ है वह मैक्सिको शहर का बेहतरीन माना जाना वाला पटाखा बाजार है।
मैक्सिको स्टेट के चीफ प्रोसिक्यूटर अलेजांड्रो गोमेज ने हादसे में अब तक 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। मैक्सिको के राष्ट्रपति ने भी ट्विटर के माध्यम से हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— BNO News (@BNONews) 20 December 2016
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features