क्रिकेट संचालक समिति की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि जब तक एंटी करप्शन यूनिट इस पूरे मामले की जांच नहीं कर लेती तब तक उनका कांट्रैक्ट होल्ड पर रहेगा. बोर्ड चाहता है कि शमी के निजी मामलों और आरोपों के बजाय एंटी करप्शन टीम केवल फिक्सिंग से जुड़े मुद्दों की जांच कर अपनी रिपोर्ट 10 दिन के अंदर बोर्ड को दे.
डेयरडेविल्स ने राइट टू मैच कार्ड से लिया था शमी को
2009 में आईपीएल में कदम रखने वाले मोहम्मद शमी ने अब तक 39 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. वह पिछले कुछ साल आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा हैं. जबकि इस बार डेयरडेविल्स ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 3 करोड़ 3 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. अगर वह अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद के चलते गिरफ्तार होते हैं तो उनका इस लीग में खेलना बेहद मुश्किल है. यानि तीन करोड़ की चपत लगना तकरीबन तय है.