नई दिल्ली : एयर इंडिया की फ्लाइट जो अहमदाबाद से अमेरिका के नेवार्क जा रही थी शुक्रवार को अचानक हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया।

उस वक्त विमान यूरोपीय देश हंगरी के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा था। एटीसी से संपर्क टूटते ही किसी आशंका के मद्देनजर विमान की हिफाजत के लिए लड़ाकू जेट ने उड़ान भरी।
बाद में विमान को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। इसमें 231 यात्री और चालक दल के 18 सदस्य सवार थे। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
विमान ने सुबह सात बजे अहमदाबाद के सरदार पटेल हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। बता दें कि इससे पहले जर्मनी के हवाई क्षेत्र में भी ऐसा ही वाकया हुआ था। 16 फरवरी को जेट एयरवेज के एक विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया था। इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका में जर्मनी के लड़ाकू जेट ने उड़ान भरी और प्लेन को सुरक्षित हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतारा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features