उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है। इस चुनाव के लिए 20 नवंबर को इन सभी सीटों के लिए मतदान होगा। पार्टी इन सभी सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी आदित्यनाथ सभी सीटों पर जनसभाएं कर चुनावी माहौल तैयार करेंगे। सीएम योगी आज यानी 8 नवंबर से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। लगातार तीन दिन चुनावी जनसभाएं और रोड शो का आयोजन होगा।
सीएम योगी पश्चिमी यूपी से शुरू करेंगे प्रचार
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उपचुनाव का प्रचार शुरू करेंगे। सभी सीटों पर आठ, नौ व 11 नवंबर को मुख्यमंत्री की जनसभाएं रखी गई हैं। योगी एक दिन में तीन सीटों पर जनसभाएं कर चुनाव प्रचार को और धार देंगे और सभी सीटों पर 3 दिन में 9 जनसभाएं करेंगे। साथ ही दोनों उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक की दो-दो जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर प्रवास करने के लिए भी पार्टी ने बोल दिया है। इन जनसभाओं की तैयारी में पार्टी कार्यकर्ता जुटे हुए है। 8 नवंबर को गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर में सीएम योगी की जनसभा होगी। 9 नवंबर को सीसामऊ, करहल और खैर में और 11 नवंबर को कटेहरी, फूलपुर और मझवा में सीएम योगी की जनसभा आयोजित की गई है।
प्रभारी मंत्रियों को दिए ये निर्देश
प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाली सीटों पर प्रवास करने के निर्देश दिए गए है। यूपी बीजेपी ने भी पदाधिकारियों को सभी 9 सीटों पर उतारा है। फूलपुर सीट पर मंत्री राकेश सचान और मंत्री दयाशंकर सिंह प्रवास करेंगे। कटेहरी सीट पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद और दयाशंकर मिश्र, कुंदरकी सीट पर जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, गुलाब देवी, गाजियाबाद सीट पर सुनील शर्मा, बृजेश सिंह और कपिल देव अग्रवाल, खैर सीट पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, करहल सीट पर मंत्री जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अजीत पाल, सीसामऊ सीट पर मंत्री सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल, मंझवा सीट पर मंत्री अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद, मीरापुर सीट पर मंत्री अनिल कुमार, सोमेंद्र तोमर, केपी मलिक प्रचार करेंगे। कानपुर की सीसामऊ सीट पर अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों की भी तैनाती होगी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					