यूपी की 13 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 7.40 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। चौथे चरण में यूपी के शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में मतदान हो रहा है।


सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 7.40 फीसदी मतदान हुआ है। शाहजहांपुर में 11.12 प्रतिशत, खीरी 11.70 प्रतिशत, हरदोई 9.30 प्रतिशत, मिश्रिख में 8.70ए, उन्नाव में 10.67 प्रतिशत, फर्रुखाबाद 11.43 प्रतिशत, इटावा 7.85 प्रतिशत, कन्नौज में 8.48 प्रतिशत, कानपुर में 8.10 प्रतिशत, अकबरपुर में 8.40 प्रतिशत, जालौन में 7.80, झांसी में 10.70 प्रतिशत और हमीरपुर में 10.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कन्नाौज में करीब तीन बूथों से ईवीएम खराब है जिसकी वजह से करीब डेढ़ घंटे से मतदान रुका हुआ है। महोबा में ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है। सुबह 8 बजे तक फर्रुखाबाद चुनाव शुरू होते ही प्रशाशन की तैयारी की पोल खुल रही है। बूथ नम्बर 160, 360, 272,161,144, 96, 97 भोजपुर रेसेपुर में 2 बार मशीन बदली जा चुकी है। ललितपुर में भी सुबह 8 बजे बूथ संख्या 533, 280, 114, 422, 464 और 376 की ईवीएम मशीनों में खराब होने की खबर है। वहीं औरैया बूथ संख्या 318 पर सुबह 35 मिनट के बाद मतदान शुरू हो सका।

झांसी लोकसभा सीट पर भी मतदान केंद्र 88 पर भी ईवीएम मशीन खराब होने की खबर है जिससे मतदान करने आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां पर भी सुबह आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। कन्नौज में सपा नेताओं को नजरबंद करने की शिकायत करने समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग के पास जाएगी। पुलिस प्रशासन ने रविवार रात से ही सपा के कई नेताओं को नजरबंद किया है।

सपा ने बीजेपी पर पुलिस प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश में जिन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर हैए उनमें कन्नौज से सपा सांसद डिंपल यादव, उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, कानपुर से सरकार के मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल, इटावा से बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया और फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार सलमान खुर्शीद प्रमुख हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com