उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार तड़के कौशांबी जिले में की गई। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम लजार मसीह है, जो पंजाब के अमृतसर जिले के कुर्लियान गांव का निवासी है। वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से सीधे संपर्क में था और आतंकी गतिविधियों में लिप्त था।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी यूपी से गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लजार मसीह को सुबह करीब 3:20 बजे पकड़ा गया। यूपी एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ, कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि यह ऑपरेशन कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया। उन्होंने कहा कि लजार मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम कर रहा था। इसके अलावा, वह पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों से भी संपर्क में था।
आतंकी से बरामद सामान
गिरफ्तार आतंकवादी के पास से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री और अवैध हथियार बरामद किए हैं। इन वस्तुओं में 3 हथगोले, 2 डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस शामिल हैं। इसके साथ ही, एक सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और एक बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक, यह आतंकी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।
BKI के अन्य ऑपरेटिव्स की गिरफ्तारी
पिछले महीने, 23 फरवरी को पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के दो अन्य प्रमुख ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया था। ये दोनों पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा और अमेरिका स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासियां के सीधे संपर्क में थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और शुभदीप सिंह औलख उर्फ शुभ के रूप में हुई थी। इन दोनों आरोपियों को पंजाब में टारगेट किलिंग करने का आदेश मिला था।
पंजाब पुलिस की कार्रवाई
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि मोहाली की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने खुफिया जानकारी के आधार पर इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों ने 10 फरवरी, 2025 को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक व्यक्ति की हत्या और दूसरे को गंभीर रूप से घायल करने की बात स्वीकार की थी। यह हमला रिंडा के निर्देश पर किया गया था। पुलिस ने इन आरोपियों से दो .32 बोर की पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई जारी
पुलिस की इस कार्रवाई से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अब इन आतंकवादियों से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच कर रही है और इनसे मिलने वाली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					 
						
					