पति-पत्नी के झगड़े के बीच की खबरें अक्सर पढ़ने और सुनने को मिल ही जाती हैं लेकिन कई बार ये विवाद जानलेवा भी हो जाता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के कासगंज जिले से सामने आया है। यहां पति और पत्नी के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि पति की जान पर बन आई। पत्नी ने गुस्से में पति पर खौलता हुआ पानी डाल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है।

मामला अमांपुर कोतवाली के मोहल्ला शास्त्री नगर का है। यहां मोहल्ले के रहने वाले जसरूद्दीन और उसकी पत्नी अफरोज में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पहले कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान गुस्साई पत्नी ने घर में गर्म हो रहे गर्म पानी को जसरूदीन के ऊपर डाल दिया है। गर्म पानी से वह बुरी तरह से झुलस गया।इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। जिस पुलिस के सहयोग से जसरूदीन को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features