यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू हो चुके हैं. इन नतीजों से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने वाली है. आपको बाता दें कि पीएम मोदी ने खुद को यूपी का गोद लिया बेटा बताया था और इस बेटे ने यूपी से तमाम वादे भी किये थे जिसे वो सरकार बनने के बाद पूरा करेंगे. बीजेपी के इन वादों में किसान का कर्ज माफ़ करना भी शामिल है. आइए हम आपको एक बार फिर याद दिला दें कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में क्या-क्या वादे किये हैं.
यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आना शुरू
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही 6 शहरों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा की शुरू होगी.
गन्ना किसानों को 14 दिन के अन्दर भुगतान होगा.
यूपी में 25 नए मेडिकल कॉलेज बनाएंगे.
महिला सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स बनाएंगे.
महिलाओं के लिए 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएंगे.
एफआईआर दर्ज करते वक्त भेदभाव ख़त्म होगा.
कानपुर और गोरखपुर में मेट्रो चलाएंगे.
नोएडा और लखनऊ मेट्रो का विस्तार करेंगे.
पांच साल में हर घर में 24 घंटे बिजली पहुंचाएंगे.
सभी घरों में एलपीजी कनेक्शन पहुंचाएंगे.
गरीबों को 100 यूनिट बिजली, 3 रूपये प्रति यूनिट की दर से.
लड़कियों को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी.
मजदूरों को 2 लाख तक फ्री बीमा देंगे.
हर गांव को बसों के जरिए तहसील सेंटर के साथ जोड़ा जाएगा.
हर युवा को रोजगार मिलेगा.
युवाओं को बिना भेदभाव के लैपटॉप दिया जाएगा.
इसके साथ ही एक साल तक 1 GB फ्री इंटरनेट दिया जाएगा.
जानवरों के अवैध कत्लखाने बंद होंगे.
अपराधियों पर फौरन ही कार्रवाई की जाएगी.
45 दिन के अंदर अपराधी जेल में जाएंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features