बुलंदशहर के भू-माफिया सुधीर गोयल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गाजियाबाद स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया, जिसका अदालत ने संज्ञान लिया है।
ईडी ने पुलिस में दर्ज मुकदमों के आधार पर सुधीर कुमार गोयल, उनकी पत्नी राखी गोयल और गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। उसके ठिकानों पर छापा मारने के बाद बीती 5 मार्च को सुधीर और राखी को गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में पता चला कि अपराध के जरिये सुधीर गोयल और गिरोह के सदस्यों ने करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियां अर्जित कीं। ईडी ने इस मामले में अब तक 28 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियां जब्त की हैं। वहीं बुलंदशहर पुलिस भी सुधीर गोयल और उसके गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ गैंगस्टर एक्ट और कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features