कानपुर के नवाबगंज इलाके में दो मई से लापता युवक शव गंगा में उतराता मिला। हत्यारों ने उसके हाथ पांव बांधकर उसे जाल में लपेटने के बाद रस्सी से पत्थर बांधकर नदी में फेंक दिया था। परिजनों ने मृतक की पहचान करने के बाद क्षेत्र के कुछ लोगों पर हत्या का शक जताते हुए तहरीर दी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवाबगंज के शिवदीन पुरवा कटरी नवाबगंज निवासी सुरेंद्र कुमार निषाद (25) खेती व मजदूरी करता था। परिवार में मां लक्ष्मी, भाई संजू, संजीव, सुरेंद्र, नरेंद्र, सोनू और रवि है। भाई सुनील ने बताया कि दो मई को सुरेंद्र कटरी जाने के लिए कहकर निकला था।
सुरेंद्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी
इस दौरान गांव का छत्रपाल बीच-बचाव करने आया था। इसमें छत्रपाल का हाथ टूट गया था। इसके बाद से छत्रपाल सुरेंद्र से दुश्मनी मानने लगा था। परिजनों की मानें, तो इसके अलावा सुरेंद्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच में जुटी है।
इस दौरान गांव का छत्रपाल बीच-बचाव करने आया था। इसमें छत्रपाल का हाथ टूट गया था। इसके बाद से छत्रपाल सुरेंद्र से दुश्मनी मानने लगा था। परिजनों की मानें, तो इसके अलावा सुरेंद्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच में जुटी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features