सोशल मीडिया पर हजारों ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाती है। बच्चों के कुछ वीडियो तो इतने क्यूट होते हैं कि आपका दिल आ जाता है लेकिन यकीन मानिए इससे क्यूट वीडियो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
2 साल की मासूम बच्ची के रोने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो एक घर का है। जहां एक मां अपनी बच्ची को चुप कराने की कोशिश कर रही है लेकिन बच्ची इतनी शरारती है कि चुप होने के बजाय मुंह से आंखों पर थूक लगाकर अपनी मां को अपने झूठे आंसू दिखा रही है। उसके रोने का स्टाइल इतना क्यूट है कि आप देखते ही रह जाएंगे।
वीडियो देख कर आप खुद अंदाजा लगा सकतें हैं कि रोने की एक्टिंग करते हुए यह बच्ची दुनिया की सबसे क्यूट बच्ची लग रही है या नहीं?
वीडियो देख कर आप खुद अंदाजा लगा सकतें हैं कि रोने की एक्टिंग करते हुए यह बच्ची दुनिया की सबसे क्यूट बच्ची लग रही है या नहीं?
Future Oscar winner. pic.twitter.com/Qe859P8aq1
— Shanghaiist.com (@shanghaiist) September 22, 2017