बीते दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल काफी सुर्ख़ियों में रहा था, इस दौरान कई बड़े-बड़े सेलेब्स नजर आए और सभी ने अलग-अलग अंदाज को अपनाया. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक कई स्टार्स कांस में शामिल हुए और सभी के लुक्स की काफी तारीफें भी हुई. कांस में नजर आए हॉलीवुड के एक स्टार ने तो अपने लुक्स से सभी को हैरान कर दिया. जी हाँ, कांस में एक एक्टर अपने साथ एक इंसान को भालू के लुक में लेकर शामिल हुआ जो एक फिल्म का कैरेक्टर था. सभी उस लुक को देखकर हैरान रह गए और सभी ने बहुत ही हैरानी के साथ उनका स्वागत किया. भालू के लिबास में व्यक्ति को लाने वाले एक्टर का नाम एलडेन है जो जल्द ही फिल्म ‘सोलो: ए स्टार वॉर्स स्टोरी’ में नजर आने वाले हैं उन्होंने कांस में अपनी अपकमिंग फिल्म के लुक वाले इंसान को लेकर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया.
जी हाँ, आने वाली फिल्म ‘सोलो: ए स्टार वॉर्स स्टोरी’ में एलडेन भालू के किरदार में ही नजर आने वाले हैं और इस किरदार का हुलिया पहनाकर एलडेन कांस में एक व्यक्ति को लेकर शामिल हो गए जहाँ सभी ने उन्हें बहुत ही हैरानी के साथ देखा और उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाई. कांस में एलडेन अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे और इसी वजह से उन्होंने भालू वाली ड्रेस पहनाकर एक व्यक्ति के साथ कांस में एंट्री की. आप जल्द ही फिल्म ‘सोलो: ए स्टार वॉर्स स्टोरी’ में एलडेन को भालू के किरदार में देख सकेंगे.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features