पीएम मोदी योग दिवस में शामिल होने के अलावा आज लखनऊ पहुंचकर शाम को सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट के भवन का लोकार्पण भी करेंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी इसके बाद अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी जाएंगे.
पीएम मोदी आज रात पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास जाएंगे और यहां सीएम योगी के साथ डिनर करेंगे. सीएम योगी के अलावा पीएम मोदी के साथ योगी के मंत्री और आएएसएस के सह सर कार्यवाहक दत्तत्रेय होसबोले, कृष्णगोपाल, बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच यूपी के कामकाज को लेकर भी चर्चा होगी.
डिनर करने के बाद पीएम मोदी राजभवन में ही आराम करेंगे. मोदी कल सुबह करीब 55 हजार लोगों के साथ रमाबाई अम्बेडकर मैदान पर योग करेंगे. मोदी के साथ राज्यपाल रामनाईक,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,योग गुरू बाबा रामदेव के अलावा कई केन्द्रीय और राज्य के मंत्री योगाभ्यास करेंगे. मैदान में 55 हजार से अधिक लोगों के मौजूद रहने की संभावना है.
लखनऊ में दो दिन कड़ी सुरक्षा में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ख़ुफ़िया एजेंसी आईबी ने भी इनपुट दिया है कि आतंकी लखनऊ में योग दिवस के दौरान कुछ हरकत कर सकते हैं. जिसके बाद सूबे की राजधानी में सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ सुरक्षा व्यावस्था के प्रभारी एडीजी जोन लखनऊ अभय कुमार प्रसाद रहेंगे.
पीएम की सुरक्षा में महानिदेशालय के अतिरिक्त पुलिस बल होंगे. इसमें 26 एसपी, 51 एएसपी, 137 सीओ, 224 इंस्पेक्टर, 992 एसआई, 163 महिला एसआई को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा 295 हेड कांस्टेबल, 37 सौ कांस्टेबल, 480 महिला कांस्टेबल, 12 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 157 एसआई ट्रैफिक, 123 हेड कांस्टेबल ट्रैफिक, 497 कांस्टेबल ट्रैफिक, 10 सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, 25 कम्पनी पीएसी तैनात की जाएगी.
इसके साथ ही एटीएस की दो टीमें मोदी की सुरक्षा व्यावस्था की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. रमाबाई मैदान की निगरानी के लिए 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी. यातायात और पार्किंग के भी व्यापक इंतजाम होंगे. पीएम मोदी कल ही दिल्ली लौट जाएंगे.