संजय दत्त के जेल के बाहर आने के बाद से ये चर्चा जोरों पर थी कि राजकुमार हिरानी संजू बाबा को लेकर मुन्नाभाई का तीसरा भाग बनाएंगे, लेकिन उन्होंने संजय दत्त के जीवन पर पूरी फिल्म ही बना दी। अब उनकी फिल्म रिलीज़ पर है तो वो संजू-रणबीर के कनेक्शन को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
दूसरी बात ये है कि राजकुमार हिरानी ने अपनी अगली फिल्म के लिए काम शुरू कर दिया है। ये मुन्नाभाई 3 होगी। हिरानी ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया है कि अगली फिल्म पर काम शुरू हो गया है। ये मुन्नाभाई 3 ही होगी, लेकिन मुन्नाभाई चले अमेरिका नहीं। उस नाम से प्रोमो भी शूट किए गए थे, लेकिन फिल्म शुरू नहीं हो पाई क्योंकि हिरानी पीके बनाने में जुट गए और संजय दत्त को मुंबई बमकांड से जुड़े मामले में जेल जाना पड़ा।
हिरानी के मुताबिक, फिल्म के पांच आधे-आधे ड्राफ्ट तैयार हैं, लेकिन वो और उनके लेखक अभिजात जोशी इसको लेकर कन्विंस नहीं हैं इसलिए एक नए आइडिया पर काम शुरू किया है।
अपनी आदत के मुताबिक हिरानी ने कहानी से जुड़ा कोई भी संकेत नहीं दिया है, लेकिन कहा है कि वो जल्द ही आइडिया को पेपर पर लाकर स्क्रिप्ट बना लेंगे।
इस बीच एक बड़ी ख़बर ये भी है कि रणबीर कपूर, हिरानी के साथ फिर से काम कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बार हिरानी एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं और अभिजात जोशी पहली बार इसका निर्देशन करने जा रहे हैं।
हालांकि इस बारे में अभी एक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वैसे रणबीर कपूर और संजय दत्त का कनेक्शन, फिल्म संजू के बाद भी जारी रहेगा। दोनों यशराज की फिल्म शमशेरा में साथ काम करने वाले हैं। एक डकैत के योद्धा बनकर आज़ादी के जंग लड़ने वाली इस कहानी में संजय दत्त विलेन के रोल में होंगे।