राजधानी दिल्ली में हुई बारिश से सड़कों पर जलभराव से बढ़ी लोगो की मुश्किलें…

दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आगमन ने जहां एक तरफ भीषण गर्मी से लाखों लोगों को राहत दी है वहीं, सड़कों पर जलजमाव ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। बहादुर शाह जफर मार्ग और आजादपुर मंडी के बाहर मुख्य मार्ग पर जलजमाव ने मुश्किलें खड़ी कर दी। बारिश के दौरान हुए जलभराव के कारण दो पहिया लोग पैदल जाते दिखे जबकि कार चालक भी परेशान दिखे।

तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों सड़क पर ही नदी बह रही हो। जलभराव में दो पहिया वाहन नहीं चल पाने के कारण लोगों को पैदल चलना पड़ा।

jagran

(बहादुर शाह जफर मार्ग पर जलजमावः फोटो- ध्रुव कुमार)

दिल्ली में झमाझम हुई बारिश से आजादपुर मंडी के बाहर मुख्य मार्ग पर भी जलभराव हो गया। तस्वीर को देखकर लग रहा है कि सड़क पर रिक्शा चालक पैदल ही चलने पर मजबूर हैं।

jagran

(आजादपुर मंडी के बाहर मुख्य मार्ग पर जलभरावः फोटो- हरीश)

jagran

 

वहीं आजादपुर मंडी के पास मेट्रो स्टेशन के नीचे भी भारी पानी जमा हो गया। जलभराव के बीच लोग आने-जाने पर मजबूर हुए।

jagran

(जलजमाव की वजह से आज़ाद पुर मंडी के पास भीषण जाम लग गया। फोटोः हरीश)

jagran

वहीं, सदर बाजार के तेलीवाड़ा,महावीर बाजार, कुतुब रोड में घुटने तक तो कही कमर तक पानी भर गया।

jagran

प्रीत विहार जी ब्लाक में बारिश का पानी भर गया। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे सड़क ही तलाब में समा हो गई हो। (फोटो- पारस कुमार)

jagran

 

वहीं, गणेश नगर के पास अंडरपास में बारिश का पानी भर गया। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। (फोटो- पारस कुमार)

jagran

उधर, पूर्वी दिल्ली में भी झमाझम बारिश हुई। घोंडा इलाके में जलजमाव हो गया। इसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

 

jagran

विश्वास नगर के मुख्य मार्ग पर भी पानी भर गया। पानी की वजह से दोपहिया वाहन बंद हो गए।

jagran

मानसून की शुरुआती बारिश में सरकारी विभागों के दावे भी धुल गए। बारिश व जलभराव से विकास मार्ग पर भीषण जाम लग गया। (फोटो- संजय कुमार)

 

jagran

हापुड़ में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में भरे पानी से गुजरते लोग।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com