राजधानी लखनऊ में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार एक आरोपित मंगलवार को सिपाही का हाथ छुड़ाकर भाग निकला। मलिहाबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था आरोपित को चिनहट स्थित अस्थाई जेल लेकर सिपाही जा रहा था, उसी दौरान वह भाग निकला। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के निर्देश पर सिपाही के खिलाफ मंगलवार रात में एफआइआर दर्ज की गई है। 
मलिहाबाद के तिलसुवा निवासी राम अनुज को पुलिस ने सोमवार रात में अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित को रामस्वरूप कॉलेज में बनाए गए अस्थाई जेल में मलिहाबाद का सिपाही लेकर जा रहा था। बीबीडी के पास आरोपित चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपित की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद कमिश्नरेट पुलिस से मदद मांगी गई। चिनहट पुलिस ने भी आरोपित की खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। चिनहट कोतवाली में लापरवाही बरतने वाले सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features