हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शिमला में मंगलवार सुबह पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आर्थिक मोर्चे पर केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
अभी-अभी: गुजरात में अमित शाह ने शुरू किया BJP का ‘महा-संपर्क अभियान’
उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी मजबूत आर्थिक उपाय है, जिससे हर वर्ग को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यदि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होती तो कोई भी निवेशक यहां नहीं आता। सच्चाई ये है कि भारत में विदेशी निवेश लगातार बढ़ रहा है।
राजनाथ ने कहा कि पाक अपवित्र गतिविधियों में शामिल है, लेकिन हमारे सुरक्षा बलों के बीच समन्वय इतना अच्छा है कि आतंकवादियों को लगातार निष्क्रिय किया जा रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features