राजस्थान के करौली में एक पुजारी की मौत को लेकर भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर की प्रतिक्रिया सामने आई है । उन्होंने कहा है कि राजस्थान में आज कोई सुरक्षित नहीं है। राठौर ने कहा कि सूबे में न तो महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बच्चे, पुजारी भी सुरक्षित नहीं हैं। बता दें कि करौली में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था। बाद में उपचार के दौरान पुजारी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है।
जयपुर ग्रामीण सीट से लोकसभा सांसद राठौर ने इस घटना के लिए राज्य की अशोक गहलोत सरकार को कसूरवार ठहराया। उन्होंने कहा कि एक सरकार जो कई महीनों तक पांच सितार होटल में रहती है, वह सिर्फ खुद की सुरक्षा कर सकती है, वह लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकती। NCB के डाटा के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ के अपराध के मामले में राजस्थान पहले पायदान पर है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि भाजपा शासित राज्यों में राजनीतिक पर्यटन करने की बजाए राजस्थान पर ध्यान दें।’
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने भी इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘सपोटरा, करौली में बाबूलाल वैष्णव जी की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है, सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई जगह नहीं है। प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना के प्रमुख आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features